जयपुर. राजधानी में तैनात ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल के लापता होने के बाद जो खत मिला है, उसमें उसने कार्यालय में आने वाली फोन कॉल से परेशान होकर तनाव में आने की बात लिखी है. इस कॉन्स्टेबल का नाम कन्हैया लाल है और जयपुर के वैशाली नगर में पॉइंट 1 पर उसकी ड्यूटी लगी थी. ट्रैफिक कार्यालय में पुलिसकर्मियों की कमी होने के चलते उसकी यहां ड्यूटी लगाया गई थी.
कॉन्स्टेबल अपने घर से ही लापता हुआ है और उसने पुलिस के आला अधिकारियों के लिए लिख खत में कहा कै कि वो कार्यालय में आने वाले फोन कॉल्स के चलते काफी तनाव में है और मन की शांति के लिए ही वह घर छोड़कर गोविंद देव जी के चरणों में जा रहा है.