राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल पर ₹1 का सेस बढ़ाएगा पूरे देश में महंगाई : कांग्रेस - rajasthan

आम बजट को लेकर कांग्रेस का कहना है कि यह केवल खानापूर्ति का बजट है. पेट्रोल डीजल पर एक रुपए सेस लगाने से महंगाई बढ़ेगी. महिला वित्त मंत्री से उम्मीद थी कि वह महिला सुरक्षा के लिए कुछ घोषणा करेगी ना तो निर्भया फंड बढ़ाया ना ही महिला सुरक्षा को लेकर कुछ बात की गई.

कांग्रेस ने कहा बजट से देश में बढ़ेगी मंहगाई

By

Published : Jul 5, 2019, 5:54 PM IST

जयपुर. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है. कांग्रेस को यह बजट कोई खास पसंद नहीं आ रहा है. राजस्थान कांग्रेस की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा की पेट्रोल-डीजल पर एक रुपए का जो सेस लगाया है उससे ट्रांसपोर्ट चार्जेस बढ़ेंगे और महंगाई बढ़ जाएगी.

अर्चना शर्मा ने कहा यह महिला वित्त मंत्री से आधी आबादी को लेकर कुछ घोषणाओं की उम्मीद थी लेकिन वह तो केवल सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए 1 लाख का लोन महिलाओं को देने की बात पर वाहवाही लुटती दिखाई दी. शर्मा ने कहा कि उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर कोई बात नहीं कही. वहीं निर्भया फंड में कोई बढ़ोतरी की बात भी नहीं हुई.

कांग्रेस ने कहा बजट से देश में बढ़ेगी मंहगाई

अर्चना शर्मा ने कहा कि यह केवल एक खानापूर्ति है क्योंकि बजट में जिस तरह से अर्थशास्त्र का सिद्धांत है कि बजट में रिवेन्यू कलेक्शन और खर्च का विवरण होता है, वह इसमें दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं सेक्टोरियल एलोकेशन भी बजट की नहीं दिखाई दे रहा है. रेल बजट का जिस तरीके से मोदी सरकार ने मर्डर किया था, अब यह साफ है कि मोदी सरकार रेल का विकास नहीं चाहती है.

वहीं काले धन को लेकर भी इस बजट में कुछ नहीं कहा गया है कि कितना कालाधन अब तक देश में आया. वहीं नमामि गंगे और आयुष्मान भारत का भी बजट में एलोकेशन नहीं किया गया जो मोदी सरकार की अहम योजनाएं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details