जयपुर.अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने अब अलग-अलग राज्यों में एआईसीसी कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है. कांग्रेस के मीडिया व पब्लिसिटी कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बुधवार को 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति का आदेश जारी किया. इसमें राजस्थान की जिम्मेदारी ऋतु चौधरी को सौंपी गई.
इनको मिली यहां की जिम्मेदारी :इस बाबत पवन खेड़ा ने बुधवार को आदेश जारी किया, जिसमें मैथ्यू एंथनी को उत्तर-पूर्व, महिमा सिंह को असम, बीआर अनिल कुमार को आंध्रप्रदेश, आलोक शर्मा को बिहार, राधिका खेड़ा को छत्तीसगढ़, हर्षद शर्मा को गोवा, सचिन सावंत को गुजरात, प्रो. अजय उपाध्याय को हरियाणा, अमृत गिल को हिमाचल प्रदेश और ज्योति कुमारी सिंह को झारखंड का जिम्मा दिया गया है. इसी तरह अर्शप्रीत खडियाल को जम्मू, परवेज आलम को कश्मीर व लद्दाख, गौरव वल्लभ को कर्नाटक, लावण्या बलाल जैन को केरल, चरण सिंह सापरा को मध्यप्रदेश, सुरेंद्र सिंह राजपूत को महाराष्ट्र, बबिता शर्मा को ओडिशा, अंशुल अविजित को पंजाब, ऋतु चौधरी को राजस्थान, भाव्या नरसिंहमूर्ति को तमिलनाडु व पुद्दुचेरी, सुजाता पॉल को तेलंगाना, चयनिका उनियाल को उत्तराखंड, अभय दुबे को उत्तर प्रदेश और अंशुमान सैल को पश्चिम बंगाल का जिम्मा दिया गया है.