राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहपुरा-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर केंटर-डंपर में भिड़ंत, एक घायल - सड़क हादसा

शाहपुरा थाना इलाके के नीमकाथाना स्टेट हाइवे पर गुरुवार रात बजरी से भरे डंपर और केंटर में टक्कर हो गई. जिससे केंटर चालक घायल हो गया. घायल को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक स्टेट हाइवे पर यातायात भी बाधित रहा.

Collision between Kanter and Dumper, केंटर और डंपर में भिड़ंत
केंटर और डंपर में भिड़ंत

By

Published : Dec 27, 2019, 2:21 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). पुलिस थाना इलाके में शाहपुरा-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर चिमनपुरा मोड़ के पास गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. जहां एक केंटर और बजरी से भरे डंपर में भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि दोनों वाहनों की केबिन चकनाचूर हो गई.

केंटर और डंपर में भिड़ंत

इस हादसे में केंटर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत से क्रैन लगाकर घायल चालक को बाहर निकाला गया और शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक नगलियां भलाई निवासी सुबेसिंह चौहान केंटर के परचून का सामान भरकर रींगस से भिवाड़ी जा रहा था. शाहपुरा के चिमनपुरा मोड़ के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे एक डंपर से भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों में टक्कर इतनी तेज थी, कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और केंटर चालक सुबे सिंह केबिन में फंस गया. इस दौरान डंपर सड़क पर पलट गया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर बाइक और बोलेरो की टक्कर, 3 बच्चों सहित 6 घायल

घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के सबइंस्पेक्टर प्यारेलाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्रेन की सहायता से केबिन खींचकर, वहां फंसे चालक सुबे सिंह को बाहर निकाला. घायल सुबे सिंह को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफर कर दिया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक स्टेट हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details