जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को नीमराना में मंत्री टीकाराम जूली के माता-पिता की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान गहलोत ने राजेंद्र यादव पर हुई प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ईडी, इनकम टैक्स दबाव में काम कर रही है. अब तो उनके अधिकारी ही आधे घंटे पहले आकर यह कह देते हैं कि हमारी टीम कुछ देर में आने वाली है. गहलोत ने कहा कि ईडी गैर-कानूनी काम कर रही है, क्योंकि जब किसी के पास गलत काम या करप्शन का प्रूफ ही नहीं है, तो ऐसा काम केवल डराने-धमकाने के लिए करना गलत है.
आज एक बार फिर उन्होंने उपराष्ट्रपति के लगातार हो रहे राजस्थान के दौरों पर सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर केंद्र सरकार के मंत्रियों से कहा कि वे राजस्थान से कोई भी गारंटी देने से पहले इस बात की गारंटी दें कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनी, तो वह जनता के हितों में बनाई गई योजनाओं को बंद नहीं करेंगे.
ईआरसीपी परियोजना बनाने की है जिद: गहलोत ने कहा कि भाजपा काफी ताकतवर है. इससे लड़ाई लड़ने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने जो भी योजना बनाई, वह आम आदमी को ध्यान में लेकर बनाई, लेकिन भाजपा का इतिहास रहा है कि वह हमारी योजनाओं को बंद कर देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की बात कही. जल मंत्री हमारे क्षेत्र से. इसके बावजूद ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना नहीं बनाया जा रहा है. गहलोत ने कहा कि इन्होंने जिद कर रखी है कि हम इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करेंगे, तो हमने भी जिद कर रखी है कि हम इस परियोजना को बनाकर रहेंगे.
पढ़ें:राजस्थान में एंट्री पर गहलोत की ED को धमकी, बोले- वक्त बदल रहा है