राजस्थान

rajasthan

बड़ा फैसला: प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को मिलेगी 2 सेट यूनीफॉर्म

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 6:58 PM IST

प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को 2-2 सेट यूनीफॉर्म मिलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को दो प्रस्ताव को मंजूरी दी.

CM Gehlot announced to give 2 set of uniforms for Anganwadi kids
बड़ा फैसला: प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को मिलेगी 2-2 सेट यूनीफॉर्म

जयपुर. आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है. सीएम गहलोत ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए यूनीफॉर्म खरीद के लिए 125.80 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट के प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है. गहलोत की इस स्वीकृति से आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यूनीफॉर्म उपलब्ध हो सकेगी. वहीं दूसरे प्रस्ताव में उदयपुर एयरपोर्ट के विकास और विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध करवाये जाने की मंजूरी दी है.

ये दिया आदेश: स्वीकृति के अनुसार प्रत्येक बच्चे को 2 सेट रेडीमेड यूनिफॉर्म (2 टी-शर्ट एवं 2 पेंट) उपलब्ध करवाई जाएगी. राज्य में 62 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं. इनके लगभग 16.89 लाख बच्चों को यूनीफॉर्म उपलब्ध करवाई जाएगी. इस संबंध में ई-बिड जारी कर क्रय प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म देने की घोषणा की थी.

पढ़ें:आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 18 हजार वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उदयपुर एयरपोर्ट का होगा विस्तार: गहलोत ने उदयपुर एयरपोर्ट के विकास और विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध करवाये जाने की मंजूरी दी है. इस भूमि के अधिग्रहण पर लगभग 83.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जो उदयपुर नगर विकास न्यास की ओर से वहन की जाएगी. इस स्वीकृति से उदयपुर एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा. यह भूमि उदयपुर के वर्तमान एयरपोर्ट से संलग्न 4 गांवों डबोक, घणोली, दुस डांगीयान और भदेसर में स्थित है. निजी खातेदारी की यह भूमि अधिकांश रूप से नगर विकास न्यास, उदयपुर के पेराफेरी क्षेत्र में है.(प्रेस नोट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details