जयपुर. जिले के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर मानसरोवर में सिटी पार्क का निर्माण होगा. आवासन मंडल की ओर से तैयार किए गए प्लान पर शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने अंतिम मुहर लगाई. सिटी पार्क प्लान के अनुसार मानसरोवर योजना में वीटी रोड और अरावली मार्ग के मध्य स्थित 2 लाख 12 हजार 153 वर्ग मीटर यानी करीब 52.42 एकड़ जमीन पर सिटी पार्क का निर्माण होगा.
ये सिटी पार्क सेंट्रल पार्क से क्षेत्रफल में लगभग 10 एकड़ बड़ा होगा. इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल पर्यावरण सुधार और सौंदर्यीकरण के लिए सिटी पार्क का निर्माण करेगा. मानसरोवर क्षेत्र नियोजन मानदंड अंतर्गत निर्धारित हरित क्षेत्र लगभग 10 फीसदी होना चाहिए. इसे देखते हुए उद्यान का निर्माण किया जा रहा है.