जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने वाले 25000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने करीब 2 साल पहले नाकाबंदी कर रही पुलिस की टीम पर फायरिंग की थी. पुलिस की पकड़ में आया बदमाश जोधपुर निवासी सूर्य प्रकाश बिश्नोई है. पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 साल से फरार चल रहे संगठित गिरोह के एक सक्रिय बदमाश को जोधपुर से दस्तयाब करके ब्यावर जिले की सेंदड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द करके गिरफ्तार करवाया है.
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सूर्य प्रकाश विश्नोई जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के केतू गांव का रहने वाला है. सूर्यप्रकाश और इनके गिरोह के अन्य साथियों ने 16 जनवरी, 2022 की रात थाना सेंदड़ा पुलिस (तत्कालीन जिला पाली) की नाकाबंदी तोड़ पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था. जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी पाली ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था.
पढ़ें:दबिश देने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग, आरोपी के धरपकड़ का वीडियो जारी