राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजय माकन के प्रदेश दौरे में बदलाव, अब 10 सितंबर को जयपुर संभाग के नेताओं से लेंगे फीडबैक

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के दौरे में आंशिक बदलाव हुआ है. जिसके तहत वे अब 9 सितंबर को पहले अजमेर संभाग और फिर 10 सितंबर को जयपुर संभाग के नेताओं से फीडबैक लेंगे.

अजय माकन का दौरे, अजय माकन, कांग्रेस प्रभारी का दौरे, दौरे में बदलाव, फीडबैक कार्यक्रम, जयपुर न्यूज, Ajay Maken's tour, feedback program, jaipur news
अजय माकन के प्रदेश दौरे में बदलाव

By

Published : Sep 7, 2020, 3:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन के राजस्थान में होने वाले फीडबैक कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है. इस बदलाव के बाद अब 8 सितंबर को होने वाला जयपुर संभाग का फीडबैक कार्यक्रम 10 सितंबर को होगा. दरअसल पहले 8 सितंबर को जयपुर संभाग के नेताओं का फीडबैक अजय माकन को लेना था. उसके बाद 9 सितंबर को अजमेर संभाग के नेताओं का फीडबैक लेने वो अजमेर जाने वाले थे.

अजय माकन के प्रदेश दौरे में बदलाव

ये पढ़ें-पूर्व डिप्टी CM के जन्मदिन पर अनोखा शक्ति प्रदर्शन...पायलट के एक तीर, कई निशाने

वहीं अब कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल हुआ है. इसके तहत अब अजय माकन 8 सितंबर को एआईसीसी की एक बैठक में शामिल होकर रात को जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद 9 सितंबर को सुबह वह अजमेर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वह 10 सितंबर को वापस जयपुर लौटेंगे और फिर 10 सितंबर को जयपुर संभाग के नेताओं से फीडबैक लेंगे.

बता दें कि अजय माकन के कार्यक्रम में दूसरी बार बदलाव हुआ है. दरअसल अजय माकन को 1 सितंबर को जयपुर और 2 सितंबर को अजमेर संभाग के नेताओं का फीडबैक लेना था. लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के चलते उस समय कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर इस कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details