राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गर्मी को देखते हुए मनरेगा श्रमिकों के काम करने का समय बदला - WORKING TIME

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों के समय में बदलाव किया गया है. नरेगा मजदूरों के काम करने का यह समय 15 जुलाई अथवा मानसून आने तक जारी रहेगा तब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

मीडिया से बात करते जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव

By

Published : Apr 25, 2019, 11:40 PM IST

जयपुर.सभी पंचायत समितियों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव भीषण गर्मी के चलते किया गया है. महात्मा गांधी नरेगा में मजदूरों का काम करने का समय वर्तमान में सुबह 7:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक का है अत्यधिक गर्मी को देखते हुए अब नरेगा मजदूरों के काम करने का समय सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे (विश्राम काल 30 मिनट रहित) अथवा सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक (विश्राम काल 30 मिनट सहित) किया गया है. नरेगा मजदूरों के काम करने का यह समय 15 जुलाई अथवा मानसून आने तक जारी रहेगा तब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

गर्मी को देखते हुए मनरेगा श्रमिकों के काम करने का समय बदला

यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित कार्य अनुसार कार्य पूरा कर लेता है तो वह कार्य माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है लेकिन मेट उक्त समय तक कार्य स्थल पर उपस्थित रहेगा. इस दौरान टास्क में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं की गई है. संशोधित समय तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता हैं. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस जिला परिषद ने जयपुर जिले के लिए यह आदेश निकाले हैं. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि राज्य स्तर पर नरेगा श्रमिकों के समय में बदलाव किया गया है और उसी क्रम में जयपुर जिले के नरेगा श्रमिकों का भी काम करने का समय बदला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details