जयपुर में महिला सप्ताह कार्यक्रम जयपुर. महावारी के दौरान होने वाली परेशानियों को समझते हुए आईएम शक्ति उड़ान योजना शुरू कर एक करोड़ 51 लाख किशोरियों और महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकीन वितरण किया जा रहा है. महिला सप्ताह कार्यक्रम के समापन अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने जानकारी सार्वजनिक की. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी और प्रदेश में बालिकाओं का लिंगानुपात बढ़कर 947 होने को भी उपलब्धि बताया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च से शुरू हुए महिला सप्ताह के कार्यक्रमों की शृंखला में सातवें और आखिरी दिन मंगलवार को महिला अधिकारिता आयुक्तालय की ओर से राज्य स्तरीय प्रोत्साहन और सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि रहीं मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के लिए भय मुक्त वातावरण का निर्माण करना होगा जिससे हर दिन महिला दिवस हो सके. इसके लिए जरूरी है कि राजस्थान को सुरक्षित और साइबर क्राइम मुक्त प्रदेश बनाया जाए.
पढ़ें.Ustad Gulab Khan Award 2023 : उस्ताद गुलाब खां अवॉर्ड से सम्मानित हुए पद्मश्री हंसराज हंस
इस दौरान मौजूद उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि प्रदेश में सरकार की ओर से महिला कल्याण की अनेक योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने आह्वान किया कि महिलाएं उद्योग विभाग, महिला अधिकारिता आयुक्तालय की योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो सकती हैं.
कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की राज्य स्तरीय ब्रांड अंबेसडर अवनि लेखरा, राजस्थान राज्य खेल परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. वहीं महिला अधिकारिता आयुक्तालय की ओर से महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, निशुल्क शिक्षा, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए 27 व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही 6 विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये हुए पुरस्कृत
पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों में इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना में सर्वाधिक संख्या में ऋण स्वीकृत करने वाले जिलाधिकारी के रूप में जिला कलेक्टर झुंझुनू लक्ष्मण सिंह कुड़ी को पुरस्कृत किया गया. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में प्रथम पुरस्कार हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर रुकमणि रियार, द्वितीय पुरस्कार जिला कलेक्टर अलवर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और तृतीय पुरस्कार जिला कलेक्टर चूरू सिद्धार्थ सिहाग को दिया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक सुनीता मीणा, सहायक निदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद, कार्यक्रम निदेशक राजकुमारी हाड़ा, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा और वरिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमावत को भी विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. दौसा की सुनीता गुप्ता को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा महिला शक्ति विशिष्ट सम्मान में 51 हजार रुपए, मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया.