जयपुर.विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. राजधानी में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है. पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2023 के मध्य नजर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो संदिग्धों को 20 लाख रुपए की नगदी के साथ पकड़ा है.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगी हुई है. आचार संहिता की पालना के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. पुलिस अधिकारियों की ओर से निगरानी और गश्त की जा रही है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी माणक चौक हेमंत जाखड़ के निर्देशन में माणक चौक थाना अधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें:Gold Silver Seized : चेकिंग के दौरान सूरतगढ़ में साढ़े आठ किलो चांदी और 135 ग्राम सोना जब्त
पुलिस की स्पेशल टीम ने दो संदिग्ध लोगों को पड़कर उनसे करीब 20 लाख रुपए की नगदी बरामद की है. पुलिस ने संदिग्ध युवक लक्ष्मीनारायण शर्मा और बाबूलाल मीणा को पड़कर उनके कब्जे से 20 लाख रुपए नगदी बरामद की है. नगद राशि के संबंध में पूछताछ की गई, तो दोनों ही व्यक्तियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद (FS) फ्लाइंग टीम के साथ माणक चौक थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों से 20 लाख रुपए की नगदी जब्त की है.
पढ़ें:Dholpur Police Action : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, तीन दिन में 33 लाख 50 हजार कैश बरामद
पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को नगदी और दोनों संदिग्ध सुपुर्द कर दिए गए. आयकर विभाग के अधिकारी दोनों संदिग्ध से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. आखिर इतनी बड़ी मात्रा में नगद राशि कहां से लाई गई थी और कहां पर पहुंचाई जा रही थी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह राशि किसी ज्वैलर की थी. ज्वेलर्स के कर्मचारी राशि लेकर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में सूचना के आधार पर फ्लाइंग टीम और माणक चौक थाना पुलिस ने दोनों युवको को पड़कर राशि बरामद की. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर राशि को जब्त कर लिया गया. वहीं ज्वैलर का कहना है की राशि बैंक में जमा करवाने जा रहे थे.