राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो संदिग्धों से 20 लाख की नगदी जब्त - Cash Rs 20 lakh seized in Jaipur

जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सघन चेकिंग और कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत पुलिस ने दो संदिग्धों को 20 लाख की नकदी के साथ पकड़ा है.

Cash Rs 20 lakh seized in Jaipur
दो संदिग्धों से 20 लाख की नगदी जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 10:59 PM IST

जयपुर.विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. राजधानी में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है. पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2023 के मध्य नजर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो संदिग्धों को 20 लाख रुपए की नगदी के साथ पकड़ा है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगी हुई है. आचार संहिता की पालना के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. पुलिस अधिकारियों की ओर से निगरानी और गश्त की जा रही है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी माणक चौक हेमंत जाखड़ के निर्देशन में माणक चौक थाना अधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें:Gold Silver Seized : चेकिंग के दौरान सूरतगढ़ में साढ़े आठ किलो चांदी और 135 ग्राम सोना जब्त

पुलिस की स्पेशल टीम ने दो संदिग्ध लोगों को पड़कर उनसे करीब 20 लाख रुपए की नगदी बरामद की है. पुलिस ने संदिग्ध युवक लक्ष्मीनारायण शर्मा और बाबूलाल मीणा को पड़कर उनके कब्जे से 20 लाख रुपए नगदी बरामद की है. नगद राशि के संबंध में पूछताछ की गई, तो दोनों ही व्यक्तियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद (FS) फ्लाइंग टीम के साथ माणक चौक थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों से 20 लाख रुपए की नगदी जब्त की है.

पढ़ें:Dholpur Police Action : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, तीन दिन में 33 लाख 50 हजार कैश बरामद

पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को नगदी और दोनों संदिग्ध सुपुर्द कर दिए गए. आयकर विभाग के अधिकारी दोनों संदिग्ध से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. आखिर इतनी बड़ी मात्रा में नगद राशि कहां से लाई गई थी और कहां पर पहुंचाई जा रही थी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह राशि किसी ज्वैलर की थी. ज्वेलर्स के कर्मचारी राशि लेकर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में सूचना के आधार पर फ्लाइंग टीम और माणक चौक थाना पुलिस ने दोनों युवको को पड़कर राशि बरामद की. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर राशि को जब्त कर लिया गया. वहीं ज्वैलर का कहना है की राशि बैंक में जमा करवाने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details