राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत की मुहिम का असर....बुढ़ा नाला की सफाई को लेकर लुधियाना मेयर समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज - Azadi Kale Paani Se

प्रदूषण मामले को लेकर पीपीसीबी (पंजाब पॉलुशन कंट्रोल बोर्ड) ने लुधियाना मेयर और कमिश्नर समेत आठ लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. इसी के साथ ईटीवी भारत की मुहित आजादी 'काले पानी' से का असर भी दिखाई दिया है.

budha nala news, ludhiyana mayor News, आजादी 'काले पानी' से, ईटीवी भारत की मुहिम

By

Published : Aug 8, 2019, 7:55 PM IST

लुधियाना/जयपुर: बुढ़ा नाला लुधियाना की एक बड़ी समस्या है. ईटीवी भारत द्वारा चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर एनजीवी का इस्तेमाल अब पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ किया जा रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम के मेयर आयुक्त सहित 4 अधिकारियों और 2 आम जनता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बुढ़ा नाला की सफाई को लेकर लुधियाना मेयर समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज

पढ़ें:आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

नगर निगम के मेयर और अन्य अधिकारियों को गुरुवार को लुधियाना जिला अदालत ने जमानत दे दी है. वीडियो में मेयर और कमिश्नर मीडिया से बचते हुए भी दिखाई दिए हालांकि, निगम वकील ने कहा कि महापौर और आयुक्त सहित छह अधिकारियों को जमानत दी गई है. आयुक्त कंवलप्रीत कौर बराड़ के सवाल पर वह मीडिया से बचती नजर आईं. दूसरी ओर, महापौर ने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें उन्होंने गुरुवार को लुधियाना जिला अदालत में जमानत दी थी.

पढ़ें: आजादी 'काले पानी' से : हनुमानगढ़ भी झेलता पंजाब के दंश को...

इस बीच, नगर निगम के वकील गुरकीरपाल सिंह गिल ने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लुधियाना के मेयर कमिश्नर और चार अन्य अधिकारियों को बुक किया गया है. उन्होंने कहा कि महापौर आयुक्त और बाकी अधिकारियों को जमानत दे दी गई है और वे सत्र न्यायालय में भी इस मुद्दे को उठाएंगे.

पढ़ें: आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से आ रहा पानी...55 लाख लोगों की जिंदगी में घोल रहा है जहर...हकीकत सुन आप भी चौंक जाएंगे

गौरतलब है कि 1 मई को एनजीटी की एक टीम ने जमालपुर में एसटीपी का दौरा किया था, जिसकी अध्यक्षता एनजीओ के न्यायमूर्ति प्रीतम पाल सिंह ने की थी और यात्रा के दौरान यह पता चला था कि पंजाबएसटी को बंद कर दिया गया था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह मामला महापौर के आयुक्त और चार अन्य अधिकारियों के साथ नगर निगम में डाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details