जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. जयपुर की खो नागोरियां थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी महिला रेहाना उर्फ गुड़िया और उसके भाई सद्दाम को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रॉपर्टी कारोबारी को प्यार के जाल में फंसा कर लाखों रुपए ऐंठ लिए थे. आरोपी महिला पीड़ित प्रॉपर्टी कारोबारी से मंदिर में शादी कर कर कई दिन रिलेशनशिप में भी रही थी.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक खो-नागोरियान थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में आरोपी महिला रेहाना उर्फ गुड़िया और उसके भाई सद्दाम को गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं जो फिलहाल खो-नागोरियान इलाके में रह रहे थे. आरोपी महिला ने अपने भाई और परिवारजनों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी कारोबारी को अपने प्रेम के जाल में फंसाया.
पढ़ें:Honey Trapping In Jodhpur: हनी ट्रैप में युवकों को फंसा कर लूटने वाले दो गिरफ्तार, प्रेमिका की तलाश जारी
पीड़ित के अनुसार वर्ष 2010 में रेहाना से मुलाकात हुई थी. महिला ने बातचीत करना शुरू कर दिया. बातचीत के दौरान प्यार के जाल में फंसा लिया. विश्वास दिलाने के लिए मंदिर में शादी करके रिलेशनशिप में रहने लगी. रिलेशनशिप में रहने के दौरान 13 लाख रुपए का एक मकान ले लिया. हनी ट्रैप में फंसा कर रेहाना उर्फ गुड़िया ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर मारपीट की. पीड़ित के साथ मारपीट करके और डरा धमकाकर खाली स्टांप और अन्य कागजों पर साइन करवा लिए थे.
पढ़ें:भीलवाड़ा की युवती ने MP के डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाया, दो साथियों संग ऐंठे 9 लाख
महिला और उसके भाई पीड़ित के साथ मारपीट करके विरुद्ध के मकान का पट्टा और अन्य कागजात भी छीन कर ले गए. आरोपियों ने धमकी देकर पीड़ित से 30 लाख रुपए की मांग की. पीड़ित का आरोप है कि रेहाना ने 10 लाख रुपए ऐंठ लिए थे. आरोपियों से तंग आकर पीड़ित ने खो-नागोरियान थाने में हनी ट्रैप का मामला दर्ज करवाया. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिला रेहाना उर्फ गुड़िया, उसके पिता और उसके भाई सद्दाम और साबिर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.