राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, चौमूं शहर की समस्याओं पर बिफरे - Chaumun city problem

चौमूं शहर से विधायक और प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने शहर की तमाम समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मोरिजा गांव में 1025 बीघा सरकारी भूमि पर भू माफिया ने अतिक्रमण कर रखा है लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

BJP spokesperson Ramlal Sharma targeted the state government
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 12, 2020, 5:37 PM IST

चौमूं (जयपुर).प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौमूं शहर की कई समस्याओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया. वहीं शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर विधायक ने नाराजगी जताई. विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि मोरिजा गांव में 1025 बीघा सरकारी भूमि पर भू माफिया ने अतिक्रमण कर रखा है. इसकी शिकायत कलेक्टर, एसडीएम से की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

इतना ही नहीं विधानसभा क्षेत्र के सामोद इलाके में बन्दोल घाटी में भी भू माफिया ने कीमती जमीन को हथियाने की कोशिश की. वहीं नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 12 और 26 में भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने की होड़ मची है. विधायक ने वार्ड नंबर 12 में कांग्रेसी पार्षदों पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने का आरोप भी जड़ा है. उन्होंने कहा कि शहर में अब निर्माण कराने के भी नियम कायदे बदल दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:BJP का चाकसू नगरपालिका कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप

कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले निर्माण कार्यों की शिकायत करके उसे बंद करवाते हैं और बाद में निर्माण करने वाले व्यक्ति से वसूली कर निर्माण कार्य शुरू करवाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद इलाके में भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं. सरकारी अधिकारी भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. वहीं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि डेढ़ साल में कांग्रेस की सरकार आने के बाद शहर में जेडीए ने फूटी कौड़ी खर्च नहीं की है.

भाजपा सरकार के दौरान 26 करोड़ रुपए की लागत से नगरपालिका ने शहर के प्रत्येक वार्ड में सड़क बनाने के टेंडर जारी किए थे. उन सड़कों के निर्माण कार्य चल रहे हैं. विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने गोविंदगढ़ तक मेट्रो ट्रेन लाने का और शहर की पेयजल समस्या से छुटकारा दिलवाने के लिए बीसलपुर का पानी चौमूं तक लाने का भी वायदा किया था. दोनों ही वादों को कांग्रेस सरकार भूल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details