जयपुर. प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा प्रवक्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष अलका गुर्जर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में चोर मस्त है, प्रशासन पस्तऔर सरकार तबादला उद्योगों में व्यस्त है.
चोर मस्त और गहलोत सरकार तबादला उद्योग में व्यस्त-अलका गुर्जर - अलका गुर्जर
राजस्थान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर अपराधों को नियंत्रित ना कर पाने का आरोप लगााया है.
बीजेपी प्रवक्ता अलका गुर्जर ने कहा है कि राजस्थान में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है. वहीं मौजूदा राज्य सरकार और उसके मंत्रीअधिकारियों के तबादलों में व्यस्त हैं. अलका गुर्जर ने कहा है कि अब तो चोर एटीएम तोड़ते नहीं बल्कि उखाड़ कर ले जाते हैं. वहीं महिलाओंसे जुड़े अपराधों में भीकाफी बढ़ोतरी हुई है. अब सड़क पर गुजरते वक्तमंगलसूत्र तक सुरक्षित नहीं रख पाती है. वो खुद को असुरक्षित महसूस करती है.
अलका गुर्जर ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय मेंप्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंनेपिछले दिनोंहुएअपराधिक घटनाक्रम का ब्यौरा भी मीडिया के समक्ष रखा. उन्होने कहा कि सरकार अपराधों को रोकने में तो विफल साबित हुई है. अलका ने कहा कि कांग्रेस जनता को झूठे सपने दिखाने में भी नंबर वन है. बेरोजगार और किसानों से क्या वादा भी अब तक परवान नहीं चढ़ पाया है. गुर्जर ने कहा किविधानसभा चुनाव मेंकांग्रेस नेताओं की जुमलेबाजी चल गई लेकिन अब जनता समझ चुकी है और लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस केबहकावे में नहीं आएगी.