जयपुर. भाजपा से बागी और कांग्रेसी नेता उदित राज मंगलवार को जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा को दलित विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा दलितों का वोट तो चाहती है लेकिन दलित नेता नहीं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा बाबा साहब के नाम पर दलितों को मूर्ख बना रही है. दलित आदिवासियों के लिए मोदी से खतरनाक कोई नहीं है. इसके साथ ही उदित राज ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर कहा कि भाजपा को गूंगे बहरे दलित चाहिए.
दलितों ने अगर भाजपा को वोट दिया..तो समझो अपने औलादों के सिर काट दिए : उदित राज
भाजपा दलितों को मूर्ख बनाने वाली पार्टी है. उसे दलित वोट तो चाहिए लेकिन दलित नेता नहीं चाहती. यह कहना है भाजपा से सांसद रहे उदित राज का.
भाजपा को चाहिए दलितों का साथ ,लेकिन दलित नेता नहीं यह कहना कांग्रेसी नेता उदित राज का
उदित राज ने आगे कहा कि रामनाथ कोविंद भी मेरे पास सिफारिश के लिए आए थे कि उन्हें कुछ बना दिया जाए. मैंने उनकी सिफारिश भी की थी. उदित राज ने यहां तक कहा कि अगर वह भी गूंगे बहरे होते तो उन्हें भी भाजपा प्रधानमंत्री तक बना देती. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि मैं किसी संवैधानिक संस्थान के बारे में नहीं एक व्यक्ति के बारे में बोल रहा हूं.
Last Updated : Apr 30, 2019, 2:36 PM IST