राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार, प्रवक्ता बोले- केन्द्र को गहलोत सरकार के अनुशंसा पत्र का इंतजार - bhartiya janta party

प्रदेश भाजपा ने बाजरे पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) यानी एमएसपी (MSP On Bajra) का मुद्दा उठाया है. खुद को किसान हितैषी करार देने वाली प्रदेश सरकार (Gehlot Government) पर जुबानी हमला किया है, इस अपील के साथ की केन्द्र (Central Government) को अनुशंसा पत्र (Recommendation Letter) भेज सरकार, लाखों किसानों की तकलीफ दूर करे.

Minimum Support Price
बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार

By

Published : Oct 13, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 12:03 PM IST

जयपुर: प्रदेश के लाखों किसानों को अपने बाजरे की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर बेचने का इंतजार है लेकिन राजस्थान में एमएसपी पर बाजरे (MSP on Millet) की खरीद अब तक शुरू नहीं हो पाई. इसका कारण अनुशंसा पत्र को ठहराया जा रहा है.

बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार

कहा जा रहा है कि चूंकि प्रदेश सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार (Central Government) को अब तक अनुशंसा पत्र (Letter Of Recommendation) नहीं भेजा है सो किसानों को असुविधा झेलनी पड़ रही है. इस मुद्दे को अब प्रदेश भाजपा नेता (BJP) ने भुनाना शुरू कर दिया है. पार्टी ने केंद्र सरकार को जल्द ही इस संबंध में अनुशंसा पत्र भेजने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-CM गहलोत पर किरोड़ी मीणा का पलटवार..भाजपा नेताओं को मूर्ख बताने पर कहा- सेंस की कमी तो राहुल गांधी में है

हितैषी सरकार खुद को साबित करे

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma Of Bjp) ने गहलोत सरकार को इशारों इशारों में दिखावा करने वाली सरकार करार दिया है. शर्मा ने कहा- सरकार कहती है कि हम किसानों के हितैषी हैं और किसानों के हित में काम करते हैं.

सवाल किया है कि अगर सरकार अपने किसान हितैषी बयान पर अडिग है तो फिर आज प्रदेश के लाखों किसान किस इंतजार में है. वो इंतजार कर रहे हैं कि सरकार एमएसपी के ऊपर बाजरे की खरीद करे.

दावा किया- भारत सरकार बाजरे की खरीद एमएसपी (MSP On Millet) पर करने को तैयार है, लेकिन जब तक राज्य सरकार का अनुशंसा पत्र (Letter Of recommendation) भारत सरकार (Center) के पास नहीं जाएगा, तब तक यह एमएसपी (MSP On Bajra) पर खरीद नहीं हो सकती.

सरकार तुरंत लिखे केन्द्र को खत!
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने अपनी पार्टी का मंतव्य जाहिर किया. भाजपा को किसानों की भलाई के प्रति समर्पित साबित करने की कोशिश की. कहा कि- भाजपा चाहती है कि अविलंब राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) बाजरे की खरीद करने के लिए भारत सरकार को अनुशंसा पत्र भेजें ताकि एमएसपी (MSP) पर बाजरे की खरीद हो सके और लाखों किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) का लाभ मिल सके.

Last Updated : Oct 13, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details