जयपुर.जयपुर में कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते उनके उपचार के लिए सरकार लगातार अलग अलग इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर और शेल्टर होम बनाने की व्यवस्था कर रही है. लेकिन वहीं प्रशासन की इस तैयारी का कई स्थानों पर विरोध भी हो रहा है. अब भाजपा ने जयसिंह पुरा खोर के जेडीए क्वार्टर को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध किया है. पूर्व उप महापौर और भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट मनीष पारीक ने यह विरोध किया है.
मनीष पारीक ने आरोप लगाया की घनी आबादी वाले विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनने पर क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है. पारीक ने आरोप लगाया कि सरकार ने आनन-फानन में घनी आबादी के जयसिंह पुरा खोर इलाके में क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिया है. जिससे इस क्षेत्र के आसपास रहने वाली लोगों में दहशत का माहौल है.