जयपुर.राजस्थान सरकार का आखिरी बजट आने वाला है. बजट को लेकर भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि सरकार घोषणाएं तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन धरातल पर कुछ काम नहीं होता है. सोमवार को दीया कुमारी के जन्मदिवस पर लोग उन्हें बधाइयां देने के लिए सिटी पैलेस पहुंचे. इस मौके पर दीया कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार भी बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं होने वाली हैं, लेकिन इंप्लीमेंट जीरो है.
दीया कुमारी ने आने वाले प्रदेश के बजट को लेकर कहा कि राजस्थान सरकार ने पिछली जितनी भी घोषणाएं की थी, उनमें से धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. राजस्थान सरकार ने बहुत बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. इस बार भी ऐसा ही लग रहा है कि बहुत बड़ी-बड़ी घोषणाएं बजट में होने वाली हैं, लेकिन इंप्लीमेंट जीरो है. जनता बेवकूफ नहीं है, सब जानती है. एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार रात-दिन काम कर रही है. जिसके रिजल्ट भी दिख रहे हैं. गहलोत सरकार कुछ भी काम नहीं कर रही है. सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है.
पढ़ें:Gehlot Budget: बजट में स्कूली खिलाड़ियों को मिलेगी सौगात! मंडल स्तर पर खुल सकता है स्पोर्ट्स स्कूल
दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा हुआ है. आए दिन फायरिंग हो रही है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है. राजस्थान में पेपर लीक तो साधारण बात हो चुकी है. बिजली के बिल बढ़े हुए हैं और बिजली की कटौती भी बहुत ज्यादा हो रही है. प्रदेश में ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. सरकार को इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए ना की झूठी घोषणाओं पर.