राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा नेता ने CM को लिखा पत्र, निजी स्कूलों को तीन माह की फीस नहीं लेने के लिए किया जाए पाबंद

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर 35 हजार निजी स्कूलों के लगभग 80 लाख छात्रों के 3 महीने की स्कूल फीस माफ करने की मांग की है.

भाजपा नेता राजेश गुर्जर,Bagru News
भाजपा नेता राजेश गुर्जर ने सीएम को लिखा पत्र

By

Published : May 28, 2020, 10:26 PM IST

बगरू (जयपुर).वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए आर्थिक नुकसान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर 35 हजार निजी स्कूलों के लगभग 80 लाख छात्रों की 3 महीने की स्कूल फीस माफ करने की मांग की है.

गुर्जर ने बताया कि कोरोना काल में आम आदमी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही रोजगार नहीं रहने के कारण आम आदमी के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, निजी विद्यालयों की ओर से अभिभावकों को स्कूल फीस के लिए फोन कर फीस जमा कराने का दबाव डाला जा रहा है.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 131 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 7947...179 की मौत

गुर्जर ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार निजी स्कूलों को मदद करें और 80 लाख छात्रों के भविष्य को सुनिश्चित करें. उन्होंने निजी स्कूल संचालकों से भी अग्रह किया कि कोरोना काल में सभी लोग अपने अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं तो आप भी इन अभिभावकों की पीड़ा को समझे. साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें.

बता दें कि राजेश गुर्जर ने गुरुवार को गहलोत सरकार को पत्र लिखा है और सरकार से मांग की है कि सरकार 35 हजार निजी स्कूलों के लगभग 80 लाख छात्रों ते 3 महीने की स्कूल फीस माफ कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details