राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुशासन दिवस पर भाजपा ने चलाया तीन दिवसीय सघन स्वच्छता अभियान, दूसरे दिन धार्मिक स्थलों की सफाई - Rajasthan Hindi news

सुशासन दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से तीन दिवसीय सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को पार्टी के नेता और जन प्रतिनिधियों ने अभियान के तहत धार्मिक स्थलों की सफाई की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री संजय शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा सहित कई भाजपा नेताओं ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर परिसर में सफाई की.

बीजेपी स्वच्छता अभियान
बीजेपी स्वच्छता अभियान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 5:09 PM IST

सुशासन दिवस पर भाजपा ने चलाया तीन दिवसीय सघन स्वच्छता अभियान.

जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भाजपा की ओर से तीन दिवसीय सुशासन पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. अभियान के दूसरे दिन पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधियों ने धार्मिक स्थलों की सफाई की. इस कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री संजय शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा सहित कई भाजपा नेताओं ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर परिसर में सफाई की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि अभियान को जन समर्थन मिल रहा है. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा था वो अब साकार होता हुआ दिख रहा है.

धार्मिक स्थलों पर की सफाई :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सुशासन अभियान के पहले दिन जयपुर में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ कर माल्यापर्ण किया गया, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी नेता शामिल रहे. इसी कड़ी में दूसरे दिन जयपुर के सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधि इस अभियान से जुड़े हैं. मुझे भी इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ने का मौका मिला है. जोशी ने कहा कि पूरा जयपुर और राजस्थान स्वच्छ हो इस दिशा में इस अभियान से सभी लोग जुड़े हुए हैं. अभियान के तीसरे दिन सभी पार्कों की स्वच्छता अभियान चलेगा. वहां पर बच्चे खेलते हैं. आम जनता घूमने के लिए आती है, बुजुर्ग वहां पर रहते हैं, सभी के सहयोग से ये अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है. इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा.

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बीजेपी नेता

पढ़ें. सुशासन दिवस के अवसर पर भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, महापुरुषों की प्रतिमाओं को किया गया साफ

घर-घर दीप जलेंगे :5 से 7 जनवरी तक होने वाली डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. दोनों पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए भाजपा पार्टी स्तर पर एक आयोजन करने की तैयारी में है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम है, अभी तक उनकी तरफ से कोई भी अनुमति नहीं मिली. अगर वह समय देंगे तो पार्टी के स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा ताकि पार्टी के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिल सके. इसके साथ ही जोशी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर की पुनर्प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है. यह दिन देश के इतिहास में अमर होने वाला दिन है. घर-घर में दीप जलेंगे, लोग एक बार फिर दिवाली मनाएंगे. राजस्थान में भी इसके तहत हर घर दीप जले, उसको लेकर पार्टी की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details