राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Burnt Alive After Rape Case: भाजपा के तेवर तल्ख, पश्चिमी राजस्थान में गरमाने लगी राजनीति - Rajasthan hindi news

बाड़मेर में दलित महिला से दुष्कर्म के बाद जलाने की घटना को लेकर सियासत सुर्ख हो गई है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता गहलोत सरकार को लगातार घेर रहे हैं.

BJP on Barmer Burnt Alive After Rape Case
BJP on Barmer Burnt Alive After Rape Case

By

Published : Apr 8, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 10:34 PM IST

बाड़मेर घटना पर बीजेपी मुखर

जयपुर. बाड़मेर के पचपदरा में विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसे जलाने की घटना को लेकर पश्चिमी राजस्थान में सियासी गलियारों में गर्माहट दिखने लगी है. बाड़मेर के अलावा जोधपुर में भी जहां इस मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं दूसरी ओर केंद्र से लेकर प्रदेश तक पार्टी की नेता बयानों के जरिए मौजूदा प्रदेश सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं.

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान डेल्टा मेघवाल से हुए दुष्कर्म के मामले में भी इसी तरह से राजनीति गरमाई थी. तब कांग्रेस ने पूरे मामले में सरकार को घेरने की कोशिश की थी. प्रियंका गांधी ने तब मौजूदा सरकार को महिला विरोधी बताया था, इसके बाद राहुल गांधी ने भी बाड़मेर आकर मृतक बालिका के परिजनों से मुलाकात की थी. अब इस मामले में अनुसूचित जाति की महिला होने की वजह से और आरोपी के किसी और मजहब से ताल्लुक रखने के कारण भी चुनावी साल में माहौल गरमाने लगा है.

पढ़ें.Burnt Alive after Rape case : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बोले- बाड़मेर की घटना लव जिहाद का उदाहरण, मांगा 1 करोड़ का मुआवजा

राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवालःनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पचपदरा के इस घटना को प्रदेश के माथे पर कलंक बताया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में जंगलराज का यह वाकिया जीता जागता प्रमाण है. सरकार को तत्काल प्रभाव से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान करना चाहिए. राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद भी एफआईआर तक दर्ज नहीं की थी. पुलिस परिजन को प्रताड़ित करके दुर्व्यवहार कर रही थी.

पढ़ें.Barmer Rape Case: जोधपुर का पोस्टमार्टम हाउस बना राजनीति का अखाड़ा, 1 करोड़ मुआवजे पर गतिरोध कायम

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के अनिवार्य एफआईआर के दावे की भी इस घटना ने पोल खोल दी है. राजेंद्र राठौड़ ने पूरे मामले में पुलिस प्रशासन पर रोष जताते हुए कहा कि खाकी की भारी कोताही देखने को मिली है. प्रदेश में रोजाना करीब 17 अबलाएं दुष्कर्म का शिकार होती हैं. हर सप्ताह कहीं न कहीं निर्भया कांड सामने आता है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले दुराचार में राजस्थान नंबर वन पर है. राठौड़ ने प्रदेश के गृहमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नाकाम बताया.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का ट्वीट

शेखावत ने लगाये तुष्टिकरण के आरोपःकेंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने पचपदरा में रेप के बाद महिला को जलाने के मामले पर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि दलित महिला के घर में एक मुस्लिम व्यक्ति दिनदहाड़े घुस आता है और उसके साथ दुष्कर्म करता है. उसके बाद पीड़ित को आग लगाकर उसकी हत्या की कोशिश की जाती है. यह प्रमाण है कि मौजूदा सरकार तुष्टिकरण में डूबी हुई है. शेखावत ने घटना के बाद महिला को मिलने वाले इलाज में हुई देरी को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए. वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान सरकार को घेरा है.

दीया कुमारी का बयान

सांसद दीया कुमारी ने ये कहा...
बाड़मेर के पचपदरा में महिला को दुष्कर्म के बाद जलाने की घटना को लेकर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहां की महिलाओं को लेकर राजस्थान में सुरक्षा की भावना अब कम होने लगी है. राजस्थान में जंगलराज की तस्वीर नजर आने लगी है. सांसद दीया कुमारी ने इस मामले में प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि जिस मुकदमे को 6 तारीख को दर्ज होना चाहिए था. वह मुकदमा 7 तारीख को दर्ज होता है. दीया कुमारी ने कहा कि दलित महिला के परिवार को न्याय मिलना चाहिए और सरकार से उन्हें उचित आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए

Last Updated : Apr 8, 2023, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details