जयपुर.शुक्रवार की सुबह टोंक जिले के बीसलपुर बांध से खुशखबरी आई है. बीसलपुर बांध के जलस्तर ने सुबह सूर्योदय के साथ ही 314RL मीटर का आंकड़ा पार कर लिया. बांध का गेज बढ़कर 314RL मीटर हो गया है. बता दें कि बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50RL मीटर है. हालांकि बांध तक पानी पहुँचाने वाली त्रिवेणी नदी के बहाव में कमी आई है. गुरुवार शाम तक करीब 4 मीटर के गेज पर बहने वाली त्रिवेणी नदी फिलहाल 3 मीटर के उफान पर बह रही है.
गर्मियों में नहीं होगी पेयजल की चिंता :बीसलपुर बांध से टोंक, जयपुर, अजमेर जिले को पेयजलापूर्ति होती है. ऐसे में बांध में अब तक करीब अगले मॉनसून तक का पानी जमा हो गया है. लेकिन बाँध प्रशासन को इस मॉनसून सीजन में बीसलपुर बांध के छलकने की पूरी उम्मीद है. अमूमन अगस्त माह में ही बीसलपुर बांध छलकता है. बीते साल भी बांध के जलस्तर के भराव क्षमता तक आने के बाद गेट खोले गए थे. इस साल बिपरजॉय तूफान के आने के बाद से ही बांध में पानी पहुंच रहा है, पर इस बीच दो बार बाँध तक पानी लाने वाली त्रिवेणी नदी के कैचमेंट क्षेत्र चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और टोंक में रुक-रुक कर बारिश के दौर के कारण त्रिवेणी नदी की रफ्तार मंद होने से बांध की भराव क्षमता तक नहीं पहुंच सका है.