जयपुर.बीते दिनों प्रदेश के युवाओं ने जयपुर से दिल्ली साइकिल यात्रा निकालते हुए दिल्ली में (Jobless Youths Protest in Rajasthan) पहुंचे सत्याग्रह आंदोलन किया था. हालांकि दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता उनकी मांगों को जल्द पूरा करने के आश्वासन पर बेरोजगार राजस्थान लौटे थे. आंदोलन खत्म होने के बाद भी अब तक राज्य सरकार ने बेरोजगारों की मांगों पर संज्ञान नहीं लिया है.
ऐसे में ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के अध्यक्ष भरत बेनीवाल (Unemployed candidate in Vidhan Sabha By elections) ने सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस का विरोध करते हुए बेरोजगारों की तरफ से प्रत्याशी उतारने का एलान किया है. बेनीवाल ने बताया कि 15 नवंबर तक बेरोजगारों के हित में राज्य सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो 16 नवंबर से एसडीएम ऑफिस सरदारशहर से युवा जोड़ो यात्रा चलाकर कांग्रेस का विरोध करेंगे. चुनाव में बेरोजगारों की तरफ से प्रत्याशी भी उतारेंगे.