राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा में चुनाव से पहले बंटी 'रेवड़ियां'...24 नेताओं को संगठन में विभिन्न पदों से नवाजा

लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. यही वजह है कि चुनाव से कुछ समय पहले ही राजस्थान में पार्टी के ओबीसी मोर्चा का विस्तार किया गया है. जिसमें 24 नेताओं को और जोड़ा गया है. ताकि इन पदाधिकारियों के सक्रिय भूमिका निभाने से चुनावों में भाजपा को लाभ मिल सके.

भाजपा में ओबीसी मोर्चा की टीम का विस्तार

By

Published : Mar 31, 2019, 6:36 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में संगठन के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. या फिर ये कहें कि नेताओं को पदों की रेवड़ियां बांटकर सक्रिय करने का काम जोरों पर है. इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा की टीम का विस्तार किया गया. मोर्चे में प्रदेश की टीम में 24 नेताओं को पद देकर नवाजा गया है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी की स्वीकृति के बाद 9 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 9 मंत्री और एक प्रदेश कोषाध्यक्ष के साथ ही 2 प्रदेश कार्यालय मंत्री भी नियुक्त किए हैं.

भाजपा में ओबीसी मोर्चा की टीम का विस्तार


जारी सूची में जयपुर जिले के 6 नेताओं को मोर्चा की प्रदेश टीम में शामिल किया गया है. इसमें जयपुर से आने वाले रणजीत सिंह सोडाला, अजीत मांडन और मोहन मोरवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि जयपुर के हीरालाल रावत और महेंद्र यादव को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. इसी तरह जयपुर के रामस्वरूप सोनी को प्रदेश मंत्री, जबकि गोपाल चौधरी को प्रदेश कार्यालय मंत्री के पद से नवाजा गया है. हालांकि ओबीसी मोर्चा की प्रदेश टीम पहले से ही बनी हुई थी. लेकिन चुनाव से ठीक पहले उसका विस्तार करके कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की कोशिश की गई है. साथ ही उन नेताओं को भी साधने की कोशिश की गई है, जो अब तक पार्टी संगठन में साइड लाइन किए हुए थे, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details