बस्सी (जयपुर).जिले के बस्सी क्षेत्र में गुम हुए तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने 12 घंटे में ही दस्तयाब कर लिया है. तीनों नाबालिग बच्चे घर से हैंडपंप में नहाने की बात कहकर गए थे, शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाश किया. जिसके बाद थाने में रिपोर्ट पेश की. जिस पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाकर बच्चों को दस्तयाब किया.
बस्सी पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस थाना बस्सी के इलाका में गुम हुए तीन नाबालिग बच्चों के मामले में अशोक चौहान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व के नेतृत्व बस्सी एसीपी सुरेश सांखला आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी के सुपरविजन में प्रथम टीम सोहनलाल एसएचओ थाना अधिकारी बस्सी मय कांस्टेबल भीमाराम, कांस्टेबल सुरेश संतोष विश्राम की टीम का गठन कर तीनों नाबालिग बच्चों की सघनता से तलाश में अथक प्रयास कर दस्तयाब किए.
पढ़ें-जयपुर : अस्पतालों को ही मिलेगी रेमडेसिवीर, जानें पूरी प्रक्रिया
इस दौरान प्रार्थी रामफुल पुत्र मांगीलाल ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की और कहा कि दिनांक 27 अप्रैल को दिन में करीब 12 बजे मेरा बेटा महेश उर्फ फौजी आयु 14 वर्ष व मेरा पोता प्रमोद उर्फ कालू 12 वर्ष तथा मेरा दोहिता सागर और मुकेश आयु 10 साल जो हैंडपंप पर नहाने को कहकर घर से गए थे, जो शाम तक घर नहीं आए. इसमें इधर-उधर तलाश किया, मगर कोई भी सुराग का पता नहीं चला. मुझे शक है कि मेरे नाबालिग बच्चों को कोई बहला-फुसलाकर ले गया.
पुलिस ने मामले को लेकर तलाश शुरू की. इस दौरान बच्चे तारा पुलिस द्वारा सभी थानों में सूचना दी गई. इस दौरान पता चला कि मुहाना में तीनों बच्चे घूम रहे थे. इस दौरान पुलिस ने तीनों बच्चों को उनके परिवार के सुपुर्द किया. इस दौरान बस्सी थाना पुलिस ने 12 घंटे में पाई सफलता के दौरान परिवार वालों ने धन्यवाद ज्ञापित किया.