राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ATS कॉन्स्टेबल को अगवा कर लूटपाट - एटीएस कांस्टेबल का अपहरण

सीकर के रहने वाले एटीएस कॉन्स्टेबल सुनील कुमार जाट के अनुसार वो गुरुद्वारा मोड़ स्थित अपने घर जाने के लिए ई रिक्शा में बैठा था. जिसमें पहले से सवार 3 लोगों ने उसे अगवा किया फिर लूटपाट की (ATS Constable kidnapped and looted).

ATS Constable kidnapped and looted
ATS कॉन्स्टेबल को अगवा कर लूटपाट

By

Published : Nov 26, 2022, 11:49 AM IST

जयपुर.राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में एटीएस के एक कॉन्स्टेबल का चाकू की नोक पर अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लूट की वारदात को लेकर कांस्टेबल सुनील कुमार जाट ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज करवाया (ATS Constable kidnapped and looted).

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी सीकर का रहने वाला है जो वर्तमान में घाटगेट स्थित एटीएस मुख्यालय में तैनात है. परिवादी ने शिकायत में यह बताया है कि वह 24 तारीख की रात तकरीबन 11:30 बजे गुरद्वारा मोड़ से पिंक स्क्वायर मॉल के पास स्थित अपने किराए के कमरे पर जाने के लिए खड़ा था. तभी ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से एक ई-रिक्शा आया जिसमें चालक सहित तीन लोग बैठे हुए थे. परिवादी ने हाथ से इशारा कर ई-रिक्शा को रुकवाया और उसमें बैठ पिंक स्क्वायर मॉल के सामने छोड़ने के लिए कहा था.

बंधक बना लूटपाट- परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया कि जैसे ही पिंक स्क्वायर मॉल आया तो चालक ने ई-रिक्शा को रोकने की बजाय उसकी स्पीड को बढ़ा दिया. जिस पर परिवादी ने उसे ई-रिक्शा रोकने के लिए कहा तभी पीछे बैठे दो व्यक्तियों ने परिवादी पर चाकू तान दिया और चुपचाप बैठे रहने के लिए कहा. इसके बाद परिवादी से मारपीट कर उसके चेहरे पर कपड़ा बांध दिया गया और उसे एक सुनसान जगह ले जाया गया. जहां पर पहले से तीन व्यक्ति मौजूद थे, उसके बाद फिर सभी 6 बदमाशों ने परिवादी के साथ मारपीट कर सामान लूट लिया.

ये भी पढ़ें-Jaipur Police Action: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार

लूटा कैश और एटीएस कार्ड- बदमाशों ने 5000 रुपए नकद, एटीएस का आई कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया. उसके बाद तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर परिवादी से उसकी ऑनलाइन पेमेंट एप का पासवर्ड भी पूछ लिया. इसके बाद बदमाश परिवादी के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए.

कथित तौर पर परिवादी जैसे-तैसे मेन रोड तक आया. जब उसने वहां रोड बनाने का काम करने वाले लोगों से मदद मांगी तो पता चला कि वह इलाका सीबीआई फाटक स्थित इंदिरा गांधी नगर है. इसके बाद राहगीरों से मदद मांग कर परिवादी अपने कमरे तक पहुंचा. इसके बाद परिवादी ने शुक्रवार देर रात आदर्श नगर थाने पहुंच 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण और लूट का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details