राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Scarcity of Urea in Rajasthan : अशोक चांदना का केंद्र पर हमला, कहा - चुनावी राज्यों में जा रहा राजस्थान का यूरिया - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में चल रही यूरिया की किल्लत को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार (Scarcity of Urea in Rajasthan) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उन राज्यों में राजस्थान के हिस्से का यूरिया भेज रही है, जहां चुनाव होने जा रहे हैं.

Ashok Chandna targets center
राजस्थान में चल रही यूरिया की किल्लत

By

Published : Nov 12, 2022, 5:12 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रही यूरिया की किल्लत को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर आरोप (Scarcity of Urea in Rajasthan) लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार राजस्थान के किसानों के साथ अन्याय कर रही है. राजस्थान के हिस्से का यूरिया उन राज्यों में भेजा जा रहा है, जहां चुनाव होने जा रहे हैं. जबकि प्रदेश में भाजपा के कुछ नेता केंद्र सरकार की इस नाकामी को छुपाने के लिए बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं और लोगों को उकसा रहे हैं.

चांदना ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 5 लाख मेट्रिक टन से ज्यादा यूरिया की डिमांड केंद्र (Urea Supplied From Rajasthan) सरकार से की थी. लेकिन अब तक सिर्फ 1 लाख 21 हजार मीट्रिक टन यूरिया ही राजस्थान को उपलब्ध कराई गई है. चांदना ने कहा केंद्र सरकार इलेक्शन गोइंग स्टेट की तरफ यूरिया डायवर्ट कर रही है. इसके कारण राज्य में किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है.

अशोक चांदना का केंद्र पर हमला

ढ़ें. रबी सीजन के लिए पर्याप्त यूरिया और डीएपी उपलब्ध, जानिए इस महीने की आपूर्ति और उपलब्धता के आंकड़े

इसके अलावा केंद्र सरकार सिर्फ एक ही सेंटर पर यूरिया का डिस्ट्रीब्यूशन कर रही है, जिसके कारण हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है और इस भीड़ को भाजपा के स्थानीय नेता उकसाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रेस वार्ता के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि यदि यूरिया राजस्थान में समय पर आएगा तभी किसानों को उसका फायदा मिल पाएगा. उनके अनुसार पिछले साल सवा 4 लाख मैट्रिक टन यूरिया राजस्थान में इस्तेमाल हुआ, लेकिन इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण मध्यवर्ती फसलों की बुवाई ज्यादा हुई है. लेकिन किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा.

चांदना ने राजस्थान से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से भी मांग करते हुए कहा कि वह इस मामले को केंद्र सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री के समक्ष उठाएं. राजस्थान के किसानों को समय पर यूरिया मुहैया कराए. कृषि विभाग के आंकड़ों की मानें तो राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से लगभग 14.50 लाख मैट्रिक टन यूरिया की मांग रखी है. वहीं चांदना ने कहा कि यूरिया उपलब्ध करवाने को लेकर कई बार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details