राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RU में ABVP से अध्यक्ष पद पर अमित बड़बड़वाल, महासचिव पर नहीं बनी सहमति

जयपुर में छात्रसंघ चुनाव के नामों की घोषणा को लेकर बने सस्पेंस के बीच आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के नाम की घोषणा कर दी है. हालांकि महासचिव और संयुक्त सचिव के नामों पर सहमति नहीं हो पाई है.

By

Published : Aug 20, 2019, 11:36 PM IST

ABVP released list of students' union student union elections in Jaipur जयपुर में छात्रसंघ चुनाव

जयपुर. जिले में छात्रसंघ चुनाव के नामों की घोषणा को लेकर बने सस्पेंस के बीच आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के नाम की घोषणा कर दी है.

एबीवीपी ने जारी की लिस्ट
अध्यक्ष पद उम्मीदवार अमित कुमार लॉ विभाग से अध्यक्ष रह चुके है. वहीं 2018 चुनाव में भी अमित ने संगठन से अध्यक्ष पद का टिकट मांगा था. इस बार संगठन ने अमित पर विश्वास जताते हुए अध्यक्ष पद का उम्मीदवार चुना है.

पढ़ेंःराजीव गांधी की 75वीं जयंती पर अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन, CM ने दिखाई हरी झंडी

एबीवीपी ने पदों की घोषणा के साथ ही अपना मैनिफेस्टो भी बताया. संगठन ने 30 मांगों का मैनिफेस्टो जारी किया. जिसमें मुख्य विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर विभागों की मूल सीटों में बढ़ोतरी करवाई जायेगी, एलएलएम में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 55 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत करवाई जाएगी, शिक्षा विभाग के एमएड कोर्स व एमएसडब्ल्यू कोर्स को चालू करवाने सहित कई मांगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details