राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत को भाजपा से लड़ना चाहिए और वे लड़ रहे हैं पायलट से : आचार्य प्रमोद कृष्णम - भारतीय जनता पार्टी

अजमेर जिले में ट्रैक्टर रैली के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्रैक्टर मंच से उतारने के मामले में राजस्थान की सियासत गरमा गई है. इसको गरमाहट दी है आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट ने. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साथ ही यह भी कहा कि सचिन पायलट की जो तौहीन की जा रही है इसके पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश है.

congress ajmer tractor rally
आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान...

By

Published : Feb 15, 2021, 11:09 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 11:45 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर :अजमेर जिले में ट्रैक्टर रैली के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्रैक्टर मंच से उतारने के मामले में राजस्थान की सियासत गरमा गई है. इसको गरमाहट दी है आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट ने. अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और प्रदेश के मुखिया हैं, जो परिवार का मुखिया होता है उसे सबको साथ लेकर चलना चाहिए.

आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान...

उन्होंने आगे कहा कि अशोक गहलोत को भारतीय जनता पार्टी से लड़ना चाहिए और वे लड़ रहे हैं सचिन पायलट से. हमारा देश बहुत ही खतरनाक दौर से गुजर रहा है. ऐसे में सबको मिलजुल कर काम करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी एक बहुत बड़ी राजनैतिक पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी का एक स्वाभाविक विकल्प है.

ऐसे में मुझे नही लगता कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के साथ जो व्यवहार किया है उससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. मैं ऐसा नहीं मानता. मैं ऐसा मानता हूं कि सचिन पायलट का सम्मान होना चाहिए. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साथ ही यह भी कहा कि सचिन पायलट की जो तौहीन की जा रही है इसके पीछे कोई बहुत बड़ी साज़िश है. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.

पढ़ें :राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से 24 घंटे पहले आचार्य प्रमोद ने पायलट को दिया आर्शीवाद, कहा- मुख्यमंत्री भव

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से 24 घंटे पहले दिया था पायलट को आशीर्वाद...

दरअसल, सचिन पायलट ने अपने भरतपुर दौरे को लेकर एक तस्वीर ट्वीट की थी. इस ट्वीट को आचार्य प्रमोद ने ना केवल रिट्वीट किया था, बल्कि उस पर मुख्यमंत्री भव का आशीर्वाद भी दे दिया था. इस ट्वीट के बाद अब राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी पर सियासत तेज हो गई है. वहीं, अब अजमेर में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्रैक्टर मंच से उतारने के मामले में भी ट्वीट कर एक नई चर्चा को हवा दे दी है. बता दें कि राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा 12 फरवरी से शुरू हुआ था, उससे पहले ही यानी 11 फरवरी को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रिट्वीट कर उन्हें मुख्यमंत्री भव का आशीर्वाद दिया था.

Last Updated : Feb 15, 2021, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details