बस्सी (जयपुर).राजधानी जयपुर के बस्सी उपखंड में तुंगा निवासी एक युवक को इंस्टाग्राम अकाउंट पर फीमेल फ्रेंड की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो डालने एवं ब्लैकमेलिंग करने के मामले में अंडमान निकोबार पुलिस ने गिरफ्तार किया (Accused of blackmailing a girl arrested in Jaipur) है.
इंस्टाग्राम फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
जयपुर के बस्सी उपखंड के एक युवक को अंडमान निकोबार की एक युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया (Accused of blackmailing a girl arrested in Jaipur) है. आरोपी युवक ने युवती की इंस्टाग्राम फोटोज को एडिट कर अश्लील बनाया था और इसके जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर अंडमान ले जाया गया है.
बस्सी एसीपी मेघचंद्र मीणा ने बताया कि अंडमान निकोबार निवासी एक युवती व तुंगा निवासी सागर पांचाल के बीच इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेंड के तौर पर बातचीत होती थी. सागर युवती की इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड फोटोज को विभिन्न ऐप के जरिए एडिट कर अश्लील बनाता था और इसके जरिए उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इस पर युवती ने वहां के पुलिस थाने में इस युवक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग एवं अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया. वहां की पुलिस ने छानबीन करते हुए लोकेशन के आधार पर जयपुर आकर पूछताछ की और पूरा मामला बताया. पॉक्सो कोर्ट के निर्देश पर आरोपी सागर को 5 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर अंडमान ले जाया गया है. इस पूरे मामले में बस्सी एसीपी टीम के बनवारी लाल एवं नरेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही.
पढ़ें:alwar crime news: टीचर ने वीडियो बनाकर छात्रा को किया ब्लैकमेल, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप