कालवाड़ (जयपुर). जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन आग शुरू किया है. पुलिस जिलेभर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. भाकंरोटा थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई की अवैध पिस्टल के साथ एक अभियुक्त को भी किया गिरफ्तार.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि, शहर में हो रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में ऑपरेशन एक्शन अगेन गन की शुरुआत 15 दिन पहले शुरू की गई थी. जिसमें अवैध हथियारों के साथ कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं डीसीपी शर्मा के निर्देशन में एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, वैशाली एसीपी राय सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में भांकरोटा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने टीम गठित की गई. गठित टीम में बिंदायका चौकी अधिकारी एसआई महीराम विश्नोई ने अपराधियों पर निगरानी रखना शुरू किया.