राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: ऑपरेशन 'आग' के तहत एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल बरामद - Rajasthan News

जयपुर जिले ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. भांकरोटा थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल बरामद किया है. साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

जयपुर में ऑपरेशन आग, जयपुर न्यूज, Operation fire in Jaipur, Accused arrested with illegal weapon
अवैध पिस्टल बरामद

By

Published : Sep 23, 2020, 9:15 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन आग शुरू किया है. पुलिस जिलेभर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. भाकंरोटा थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई की अवैध पिस्टल के साथ एक अभियुक्त को भी किया गिरफ्तार.

अवैध पिस्टल बरामद

जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि, शहर में हो रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में ऑपरेशन एक्शन अगेन गन की शुरुआत 15 दिन पहले शुरू की गई थी. जिसमें अवैध हथियारों के साथ कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं डीसीपी शर्मा के निर्देशन में एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, वैशाली एसीपी राय सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में भांकरोटा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने टीम गठित की गई. गठित टीम में बिंदायका चौकी अधिकारी एसआई महीराम विश्नोई ने अपराधियों पर निगरानी रखना शुरू किया.

ये पढ़ें:जयपुर: हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

वहीं मुखबिर से अवैध हथियारों रखने वालों की जानकारी मिली, जिसे गुप्त रखा गया. गठित टीम में 23 सितंबर को सूचना के आधार पर चौकी के थाना क्षेत्र में सिवार फाटक के पास बिंदायका में एक अभियुक्त रणजीत चौधरी को (उम्र 27 साल निवासी पटेल नगर थाना) भांकरोटा से अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी को पिस्तौल कहां से मिली. साथ ही उसने अपने पास अवैध पिस्तौल क्यों रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details