जयपुर. एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर डिस्कॉम के कानोता कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के तकनीकी सहायक को 4500 रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया (ACB Action in Jaipur) है.
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में आकर शिकायत दी थी कि तकनीकी सहायक की ओर से उसके जायज काम करने की एवज में रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की.
पढ़ें:ACB Action in Alwar : थानागाजी नगर पालिका के EO और दलाल 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी के मकान में विद्युत कनेक्शन करने और छत के पास लाइट का फॉल्ट सही करने की एवज में जयपुर डिस्कॉम के कानोता कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के तकनीकी सहायक अरुण कुमार ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की. शिकायत का सत्यापन करने के बाद तकनीकी सहायक अरुण कुमार को 4500 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.