जयपुर. चुनाव के लिए होने वाले प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों के निलंबन के मामले में निर्वाचन विभाग सवालों के घेरे में घिर गया है. निर्वाचन विभाग ने ऐसे कर्मचारियों को भी निलंबित कर दिया है. जिनको ट्रेनिंग के लिए अब तक कोई आदेश नहीं मिला था.
ट्रेनिंग के लिए आदेश नहीं मिलने के कारण वे ट्रेनिंग के लिए समय पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने उन्हें निलंबित कर दिया है. ऐसे में कर्मचारी अपनी इरम निलंबन निरस्त कराने के लिए निर्वाचन विभाग के चक्कर काट रहे हैं.
आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी जागरूप सिंह यादव ने चुनाव ड्यूटी कैंसिल कराने और ट्रेनिंग न लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रखा है,जो कर्मचारी बिना किसी कारण के अपनी ड्यूटी कैंसिल करा रहे हैं उनकी एसीआर खराब करने के आदेश जारी हो चुके हैं. ऐसे कर्मचारी जो ट्रेनिंग में गैरहाजिर रहे हैं. उनको नोटिस दिए गए हैं. साथ ही अब तक करीब 20 कर्मचारियों को निलंबित भी किया जा चुका है.