जयपुर.मणिपुर में हिंसा और महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी के विरोध में मंगलवार शाम को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान नवीन पालीवाल ने सोमवार को विधानसभा में लाल डायरी को लेकर हुए हंगामे की भी निंदा की और कहा कि यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईमानदार हैं, तो लाल डायरी का सच जनता के सामने आना ही चाहिए. आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद संजय सिंह को फिर से राज्यसभा में बहाल करने की भी मांग की.
आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां मणिपुर हिंसा और वहां महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पालीवाल ने सोमवार को विधानसभा में लाल डायरी को लेकर पूरे हंगामे और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से हुई मारपीट की निंदा की. नवीन पालीवाल ने कहा कि उस लाल डायरी में ऐसा क्या है जिसके कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इतना डर रहे हैं.
पढ़ें:लाल डायरी को लेकर सियासत हुई तेज, भाजयुमो ने कांग्रेस कार्यालय की दीवार पर लिखा 'लाल डायरी कहां है'
उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं और यदि वह लाल डायरी के जरिए भ्रष्टाचार या दुराचार का कोई मामला विधानसभा में रखना चाहते हैं, तो उन्हें रखने देना चाहिए था. जब गहलोत सरकार गिर रही थी, तब विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है और जब विधायक लाल डायरी के जरिए कोई घोटाला ओपन करना चाहता है, तो विधानसभा में उसकी डायरी छीन ली जाती है. आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है.