हिन्दू पंचांग (Aaj Ka Panchang 19 January) का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 19 जनवरी 2023 दिन गुरुवार का पंचांग (Thursday Panchang) क्या कहता है.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 19 जनवरी 2023 वार गुरुवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 12 द्वादशी 13:18 तक है. इसके बाद त्रयोदशी है. नक्षत्र ज्येष्ठा 15:17 तक, योग ध्रुव 23:03 तक, करण तैतिल 13:18 तक है. आज चंद्रमा 15:17 बजे तक वृश्चिक राशि में संचार करेगा. इसके बाद धनु राशि में प्रवेश कर जाएगा.
पढ़ें-Aaj ka Rashifal: एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
शुभ और अशुभ काल- आज सुबह 07 बजकर 24 मिनट पर सूर्योदय होगा. शाम 5 बजकर 58 मिनट पर सूर्यास्त होगा. आज दिशाशूल दक्षिण दिशा में है. इसके निवारण के लिए दही का सेवन करना चाहिए. अभी शिशिर ऋतु चल रहा है. शुभ और अशुभ मुहूर्त की बात करें तो गुलीक काल 09:55 से 11:16 तक, राहु काल 13:59 से 15:21 तक और अभीजित 12:16 से 12:59 तक है. अभी विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 और युगाब्द 5124 है. सम्वत्सर का नाम नल है.
दिन और रात का चौघड़िया- ज्योतिष के अनुसार चौघड़िया मुहूर्त देखकर कार्य या यात्रा आरंभ करना उत्तम है. दिन चौघड़िया की बात करें तो शुभ 07:11 से 08:33 तक, चंचल 11:16 से 12:38 तक, लाभ 12:38 से 13:59 तक, अमृत 13:59 से 15:21 तक और शुभ 16:42 से 18:04 तक है. रात चौघड़िया की बात करें तो अमृत 18:04 से 19:42 तक, चंचल 19:42 से 21:21 तक, लाभ 00:38 से 02:16 तक, शुभ 03:54 से 05:33 तक, अमृत 05:33 से 07:11 तक है.
पढ़ें-Lord Vishnu Puja: आज इस सरल विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा, भूलकर भी न करें ये काम
आज के विशेष योग : वर्ष का 292वां दिन चल रहा है. साथ ही प्रदोष व्रत चल रहा है. तिल द्वादशी स्थिरयोग 13:18 से 15:17 तक है. आज श्री शीतलनाथ जयंती है. वास्तु टिप्स की बात करें तो तुलसी का नया पौधा गुरुवार को ही लगाएं. माघ मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी के दिन तिलों के तेल से भगवान विष्णु का विशेष पूजन किया जाता है. आज द्वादशी और गुरुवार का शुभ संयोग बन रहा है. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा होती है और विष्णु की आराधना के दिन तिल द्वादशी का होना बहुत ही शुभ संयोग है.