चौमूं (जयपुर). सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना इलाके में गुरुवार देर रात को बंदूक की नोक पर अज्ञात बदमाशों ने एक कार चालक को लूट लिया और उसकी कार लेकर फरार हो गए. इनमें से एक बदमाश को पुलिस ने जयपुर के चौमूं से पकड़ लिया है.
अजीतगढ़ में बंदूक की नोक पर बदमाश लूट ले गए कार वहीं घटना की सूचना मिलते ही अजीतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और उन लुटेरों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे गोविंदगढ़ थाना इलाके के हस्तेड़ा गांव की नदी में जाकर छिप गए. वहीं रातभर पुलिस लुटेरों के पीछे भागती रही, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे.
पढ़ेः निजी वाहनों के लिए फिर से स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू
शुक्रवार सुबह गोविंदगढ़ सीओ प्रियंका कुमावत सहित 4 पुलिस थानों के पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और सर्च अभियान शुरू किया. फिलहाल, रेनवाल, गोविंदगढ़, कालाडेरा और अजीतगढ़ पुलिस थानों के जाप्ता मौके पर मौजूद है.
जानकारी के मुताबिक बदमाश जयपुर के चौमूं के पास एक नदी के घास-फूस में छिपे हुए हैं. वहीं एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं लूटी गई कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने नदी को चारों तरफ से घेरकर सर्च अभियान चला रखा है.