रेनवाल (जयपुर).क्षेत्र के मलिकपुर पंचायत के रामपुरा गांव में एक किसान के घर के सामने होद का निर्माण करने के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत ठीक है.
एसडीएम भरत भूषण दीक्षित ने बताया कि किसान झाबर मल बांगड़वा अपने मकान के सामने पानी का होद बनवा रहा था. होद के लिए जेसीबी से करीब 13 फीट पहले खुदाई हो चुकी थी. वहीं, झाबर मल, पप्पू सिंह व विजय सिंह होद की मिट्टी को समतल कर रहे थे. इस दौरान होद के एक तरफ के मिट्टी का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया, जिससे तीनों मिट्टी में दब गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने तीनों को निकालने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे तीनों के सिर से मिट्टी हटा दी, लेकिन उनका पूरा शरीर मिट्टी में दबा रहा.