राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेनवाल क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 73 लाेग आए पॉजिटिव, 3 सीएचसी स्टाफ भी पॉजिटिव

जयपुर जिले के रेनवाल में एक साथ 73 कोरोना पॉजिटिव केस आने से दहशत का माहौल बन गया. दूसरी लहर में ये सबसे बड़ा काेराेना ब्लास्ट है. सोमवार को सीएचसी में लिए गए 212 सैंपल में ये पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें 40 रेनवाल शहर व 33 आसपास के गांवों से हैं और 3 सीएचसी के कर्मचारी भी पॉजिटिव हुए हैं.

Renwal Corona news, corona patient in Renwal
रेनवाल क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट

By

Published : May 5, 2021, 2:11 PM IST

जयपुर. जिले के रेनवाल में एक साथ 73 कोरोना केस आने से दहशत का माहौल बन गया. दूसरी लहर में सबसे बड़ा काेराेना ब्लास्ट है. सोमवार को सीएचसी में लिए गए 212 सैंपल में यह पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें 40 रेनवाल शहर व 33 आसपास के गांवों से है तथा 3 सीएचसी के कर्मचारी भी पॉजिटिव हुए हैं.

चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरपी सेपट ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. दाे दिन पहले रेनवाल सीएचसी में 212 सैंपल लिये गये थे. जिनमें रेनवाल सहित आसपास के गांवाें के लाेगाें ने सैंपल दिये थे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से 73 लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें रेनवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की 2 एएनएम व एक लैब टेक्नीशियन शामिल हैं.

पढ़ें-जोधपुर में पाक विस्थापितों की बस्तियों में फैला कोरोना, अब तक 5 की मौत

वहीं एक साथ पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव आए लोगों के घर पर चिकित्सा टीम ने जाकर उनका स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां दी. क्षेत्र में लगातार काेराेना मरीज मिलने से लाेगाें में दहशत का माहाैल है, जिसके चलते बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा है. वहीं पुलिस के जवान काेराेना संक्रमण राेकने के लिए गस्त कर रहे हैं और लाेगाें काे घराें में रहने के लिए समझाइश के साथ पाबंद कर रहे हैं. अब गुरुवार को सीएचसी पर सुबह 8 से 11बजे तक रैंडम सैंपल लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details