जयपुर. जिले के रेनवाल में एक साथ 73 कोरोना केस आने से दहशत का माहौल बन गया. दूसरी लहर में सबसे बड़ा काेराेना ब्लास्ट है. सोमवार को सीएचसी में लिए गए 212 सैंपल में यह पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें 40 रेनवाल शहर व 33 आसपास के गांवों से है तथा 3 सीएचसी के कर्मचारी भी पॉजिटिव हुए हैं.
चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरपी सेपट ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. दाे दिन पहले रेनवाल सीएचसी में 212 सैंपल लिये गये थे. जिनमें रेनवाल सहित आसपास के गांवाें के लाेगाें ने सैंपल दिये थे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से 73 लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें रेनवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की 2 एएनएम व एक लैब टेक्नीशियन शामिल हैं.