जयपुर.अयोध्या से लेकर छोटी काशी तक हर एक को 22 जनवरी का इंतजार है जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा और भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहेंगे. वहीं देशभर से 7 हजार लोग इस आयोजन के प्रत्यक्षदर्शी होंगे, जिसमें 4000 से ज्यादा संत और करीब 3000 प्रमुख लोग होंगे. विश्व परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि राजस्थान से भी 275 संतों और 152 विशिष्ट जनों को निमंत्रण दिया जा रहा है. उनमें जयपुर से भी कुछ नाम हैं, जिनमें मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा, राज परिवार से दीया कुमारी, गुलाब कोठारी, गोपाल शर्मा और जिन्होंने राम मंदिर को लेकर विशेष सहयोग दिया है, ऐसे 15 नाम जयपुर से हैं.
इन लोगों को मिला निमंत्रण : राजाराम ने बताया कि समाजिक जीवन के अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले पद्मश्री प्राप्त, वीर पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों को निमंत्रण दिया जा रहा है. निमंत्रण के प्रारूप का जहां तक सवाल है इसमें पहले अग्रिम निवेदन पत्र आया था और अब निमंत्रण कार्ड आया है, जिसमें निवेदन किया गया है कि अयोध्या 20 या 21 जनवरी तक पहुंचे और 23 जनवरी को वहां से प्रस्थान का शेड्यूल बनाएं. समारोह में आने के लिए जिन्हें निमंत्रण दिया गया है उनके रहने, भोजन आदि की सभी व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जा रही है. प्रत्येक कार्ड पर एक कोड निर्धारित किया गया है. इस कोड के आधार पर ही अयोध्या में पास मिलेंगे.