हनुमानगढ़. सरकार महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषाहार वितरित करवाती है लेकिन हनुमानगढ़ में पोषहार वितरण योजना में भारी लापरवाही, बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. जिसमें वार्ड नंबर 17B के आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं और बच्चों को कीड़े लगा पोषहार वितरित किया गया. जिससे महिलाओं में आक्रोश फैल गया.
महिलाओं को जैसे ही कीड़े लगा पोषाहार मिला, आक्रोशित महिलाओं और वार्ड वासियों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर रोष व्यक्त किया. पोषाहार में एक्सपायरी डेट की कीड़े पड़ी चने की दाल महिलाओं को वितरित कर दी गई, जोकि बिल्कुल खराब हो चुकी है. महिलाओं वार्ड वासियों ने ठेकेदार, आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की. जिससे भविष्य में किसी की जान के साथ खिलवाड़ नहीं हो.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री