हनुमानगढ़.जिले में अब कृषि विभाग ने एक ऐसी सुपर सेलर मशीन लाई है जो जली हुई पराली से होने वाले नुकसान से आमजन को छुटकारा तो दिलाएगी. साथ ही जमीन में नई फसल बुवाई व जमीन को उर्वरक बनाने में भी काफी मददगार साबित होगी. जिले में धान की फसल अधिक होने से पराली जलाने का कार्य काफी बड़ी तादाद में होता है. जिससे वातावरण प्रदूषित होता है व इसके धुएं से आमजन के स्वास्थ पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है.
इन्हीं सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए कृषि विभाग की ओर से एक सकारात्मक पहल किया गया है. विभाग ने सुपर सीडर नाम की मशीन मंगवाई गई है जो पराली के प्रबंधन में खास भूमिका निभाएगी. इस मशीन की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव सतीपुरा के पास एक खेत में कृषि विभाग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन व कृषि उपनिदेशक दाना राम गोदारा ने किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की है. जिला कलेक्टर और कृषि विभाग के अधिकारियों ने मशीन की उपयोगिता बताते हुए लोगों को इसके प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया.
वहां माजूद किसानों को सुपर सीडर मशीनों से पराली को काटने का डेमो भी दिखाया. साथ ही अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 7 सुपर सीडर मशीनें 80 फीसदी अनुदान से प्रस्तावित हुई हैं. जिसमें 5 मशीनें वितरित कर दी गई है और बाकी की जैसे-जैसे मांग होगी वैसे-वैसे किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं किसानों में मशीनों के उपयोग सबंधी जागरूकता लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में संगोष्ठियों का आयोजन कर मशीनों का डेमो दिया जा रहा है.