हनुमानगढ़.कोरोना से प्रभावित रेहड़ी संचालक जैसे-तैसे सब्जी बेच अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं, रेहड़ी संचालकों को पुलिस और प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह से हटाया जा रहा है. जिस पर गुस्साए रेहड़ी संचालकों ने हनुमानगढ़ जंक्शन के भगत सिंह चौक पर सब्जी की रेहड़ियों को सड़क पर पलट कर और सब्जी सड़क पर बिखेर कर विरोध-प्रदर्शन किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने ने भी कोरोना महामारी में प्रशासन का काफी सहयोग किया था. साथ ही जान पर खेलकर कोरोना और कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में जाकर घर-घर सब्जी पहुंचाई थी, लेकिन सम्मान की बजाय उन्हें अब प्रताड़ित किया जा रहा है.
पढ़ेंः खबर का असर: बीमा के नाम पर ठगी के मामला, SP राशि डोगरा ने जांच कमेटी का किया गठन
साथ ही बताया कि जंक्शन के IDBI बैंक के पास रेहड़ियां लगा रखी थी, उनको हटवा दिया गया है. जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है, जिसे वे हरगिज सहन नहीं करेंगे. साथ ही चेतावनी दी है कि अभी तो हम सांकेतिक विरोध-प्रदर्श न कर रहे है, लेकिन प्रशासन ने अगर शुक्रवार तक रेहड़ियों को लगाने की अस्थाई या स्थायी जगह नहीं दी तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.
गौरतलब है की नगरपरिषद द्वारा सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं को शहर से बाहर सब्जी मंडी के लिए और रेहड़ी संचालकों को शहर के अंदर जगह का आवंटन किया गया है. लेकिन दोनों ही जगहों का निर्माण कार्य लम्बे अरसे से लटका हुआ है. जिसके चलते रेहड़ी संचालकों को तो मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.