हनुमानगढ़.जिले के रावतसर कस्बे में इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया है. इस कार में एक युवक और युवती का शव बरामद हुए हैं. जिनकी पहचान रावतसर के वार्ड नं. 2 के अमजद और अंचल के रूप में हुई.
गौरतलब है कि सोमवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदिरा गांधी नहर में एक कार गिरी है. जिसके बाद पुलिस ने देर रात तक गोतखोंरों की मदद से कार को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं मंगलवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसके बाद गोताखोरों को कार का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से इस कार को बाहर निकलवाया. इस कार में दो शव मिले हैं, जो रावतसर के वार्ड नं. 2 के अमजद और अंचल हैं. दोनों शवों को पुलिस ने रावतसर के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया है.