हनुमानगढ़.राजस्थान के पहले नहरी पानी सुरक्षा एवं चोरी निरोधक थाने का वर्चुअल लोकार्पण सीएम अशोक गहलोत ने नोहर में किया. हनुमानगढ़ जिले के नोहर-भादरा क्षेत्र में लम्बे समय से पानी चोरी की घटनाएं हो रही थी.
पढ़ेंःराजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने की राज्यपाल से मुलाकात
इसके साथ ही इसे रोकने के लिए जाने वाले अधिकारियों पर आए दिन हमले भी हो रहे थे. जिसके कारण लंबे समय से क्षेत्र के किसानों की ओर से पानी की चोरी रोकने के लिए थाना स्थापित करने की मांग की जा रही थी.
प्रदेश का पहला पानी चोरी निरोधक थाना लोगों की मांग को देखते हुए सरकार की ओर से पानी की चोरी रोकने लिए थाना खोलने का निर्णय किया गया. जिसके तहत सीएम गहलोत ने सिंचाई थाना और अबोहर बाईपास पर नवनिर्मित सदर थाने के भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया. एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नहरी पानी चोरी निरोधक थाना खुलने से अंतिम छोर तक किसानों की फसल के लिए पानी पहुंच सकेगा. इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी.
पढ़ेंःजयपुर: पूर्व IAS अशोक सिंघवी के खाते से साइबर ठगों ने निकाले 50 हजार रुपए
पानी चोरी निरोधक थाने में थानाधिकारी सहित 21 का स्टाफ लगाया गया है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर नफरी और बढ़ाई जाएगी. पानी चोरी निरोधक थाना खुलने पर नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल व पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया.