हनुमानगढ़. कुछ दिनों पहले पुलिस की ओर से टैक्सी चालकों का चालान काटने और टैक्सी यूनियन के प्रधान को गिरफ्तार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को टैक्सी चालकों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और चक्का जाम की चेतावनी दी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व पुलिसकर्मियों द्वारा हनुमानगढ़ सूरतगढ़ रोड पर सवारी अधिक होने के चलते टैक्सी चालक का चालान कर दिया. जिसका विरोध टैक्सी चालक ने किया तो यूनियन के प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर टैक्सी चालकों ने थाने में जाकर प्रदर्शन किया जिस पर पुलिस ने यूनियन के प्रधान को छोड़ दिया लेकिन टैक्सी चालकों का आरोप है कि पुलिसकर्मी बेवजह उनका चालान काटते है और आए दिन परेशान करते हैं. ऐसे में टैक्सी चालकों को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए.