राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टैक्सी यूनियन के प्रधान की गिरफ्तार का विरोध, चक्का जाम की चेतावनी - hanumangarh

टैक्सी यूनियन के प्रधान को गिरफ्तार करने के मामले में टैक्सी चालकों ने गुरुवार को डीएसपी को ज्ञापन सौंप दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी.

टैक्सी चालकों का आक्रोश

By

Published : Apr 25, 2019, 10:28 PM IST

हनुमानगढ़. कुछ दिनों पहले पुलिस की ओर से टैक्सी चालकों का चालान काटने और टैक्सी यूनियन के प्रधान को गिरफ्तार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को टैक्सी चालकों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और चक्का जाम की चेतावनी दी.


गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व पुलिसकर्मियों द्वारा हनुमानगढ़ सूरतगढ़ रोड पर सवारी अधिक होने के चलते टैक्सी चालक का चालान कर दिया. जिसका विरोध टैक्सी चालक ने किया तो यूनियन के प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर टैक्सी चालकों ने थाने में जाकर प्रदर्शन किया जिस पर पुलिस ने यूनियन के प्रधान को छोड़ दिया लेकिन टैक्सी चालकों का आरोप है कि पुलिसकर्मी बेवजह उनका चालान काटते है और आए दिन परेशान करते हैं. ऐसे में टैक्सी चालकों को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए.

3 दिन का दिया था अल्टीमेटम
3 दिन का अल्टीमेटम देने के बाद भी जब दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो टैक्सी चालकों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच डीवाईएसपी को ज्ञापन सौंपा और मांग की जल्द ही पुलिस कर्मी जो कि दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई करें. अन्यथा चुनाव के बाद चक्का जाम करेंगे.

टैक्सी चालकों का आक्रोश

डीवाईएसपी ने दिया आश्वासन
ज्ञापन सौंपने के बाद डीवाईएसपी ने आश्वासन जरूर दिया है कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. कोई दोषी पाया जाता है तब उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. लेकिन देखना होगा कि चेतावनी के बाद पुलिस अपने आश्वासन को कब अमल में लाती है और कब दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details