हनुमानगढ़. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान शासन-प्रशासन की ओर से तमाम दिशा निर्देश जारी करने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही है. जिला मुख्यालय सहित सरकारी, गैर सरकारी, निजी प्रतिष्ठान, अस्पताल और जेल तक में सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक नजर नहीं आती.
सबसे बुरा हाल हनुमानगढ़ जक्शन की सब्जी मंडी का है. जहां अधिकतर लोग और रेहड़ी संचालक बिना मास्क के नजर आए. एक तरफ जहां आमजन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, तो वहीं दूसरी ओर विभागीय उदासीनता भी नजर आ रही है. इस अव्यवस्था को लेकर किसी ने प्रशासन को, तो किसी ने आमजन को जिम्मेदार बताया.
हालांकि जिला मुख्यालय के मुख्य चौक और सब्जी मंडी के आसपास पुलिस के जवान के साथ अधिकारी तैनात हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने में उदासीनता बरतते नजर आ रहे हैं. जक्शन की मुख्य सब्जी मंडी में पुलिसकर्मियों की गश्त के बाद भी लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने पुलिसकर्मियों से बात करने की कोशिश की, तो वे बगलें झांकते नजर आए. वहीं सवाल-जवाब करने पर रेहड़ियों को हटाते दिखे.