राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में आमजन तो दूर की बाक अधिकारी खुद नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना - hanumangarh social distancing voilation

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बाद भी हनुमानगढ़ प्रशासन और आमजन अब तक सावधान नहीं हुए हैं. जहां एक ओर जिले की बाजारों और प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री की ओर से हनुमानगढ़ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से वीसी के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग और WHO की गाइडलाइंस की पालना नहीं देखी जाती.

hanumangarh Officer news, hanumangarh social distancing news
hanumangarh social distancing news

By

Published : May 12, 2020, 4:40 PM IST

हनुमानगढ़. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान शासन-प्रशासन की ओर से तमाम दिशा निर्देश जारी करने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही है. जिला मुख्यालय सहित सरकारी, गैर सरकारी, निजी प्रतिष्ठान, अस्पताल और जेल तक में सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक नजर नहीं आती.

हनुमानगढ़ में नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

सबसे बुरा हाल हनुमानगढ़ जक्शन की सब्जी मंडी का है. जहां अधिकतर लोग और रेहड़ी संचालक बिना मास्क के नजर आए. एक तरफ जहां आमजन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, तो वहीं दूसरी ओर विभागीय उदासीनता भी नजर आ रही है. इस अव्यवस्था को लेकर किसी ने प्रशासन को, तो किसी ने आमजन को जिम्मेदार बताया.

हालांकि जिला मुख्यालय के मुख्य चौक और सब्जी मंडी के आसपास पुलिस के जवान के साथ अधिकारी तैनात हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने में उदासीनता बरतते नजर आ रहे हैं. जक्शन की मुख्य सब्जी मंडी में पुलिसकर्मियों की गश्त के बाद भी लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने पुलिसकर्मियों से बात करने की कोशिश की, तो वे बगलें झांकते नजर आए. वहीं सवाल-जवाब करने पर रेहड़ियों को हटाते दिखे.

पढ़ें:EXCLUSIVE : प्रवासी श्रमिकों के जाने से नहीं पड़ेगा उद्योगों पर असर: श्रम सचिव

साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री आए दिन हनुमानगढ़ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से वीसी के जरिए जिले की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. लेकिन इसी वीसी में सोशल डिस्टेंसिंग और WHO की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं. इस दौरान कुछ अधिकारियों और विधायकों ने मास्क तक नहीं पहन रखे थे.

गौरतलब है की जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव थे. जो सभी नेगेटिव स्टेज पर हैं. लेकिन हाल ही में 11 मई की देर रात सुरेशिया इलाके के दिल्ली पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है की अगर इसी तरह लापरवाही बरती जाती रही, तो हनुमानगढ़ जिला ऑरेंज जोन से रेड जोन में प्रवेश कर जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details