राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान स्थलों पर जुटे मतदाता...3 बजे तक 54.79 प्रतिशत पड़े वोट - पंचायत चुनाव का दूसरा चरण

हनुमानगढ़ पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. जहां शाम 3 बजे तक कुल 54.79 प्रतिशत मतदान हुआ.

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी

By

Published : Nov 27, 2020, 5:13 PM IST

हनुमानगढ़. पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया जिले की रावतसर और पीलीबंगा तहसील में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. हालांकि सर्दी की वजह से मतदाता सुबह घरों से नहीं निकले, लेकिन जैसे ही धूप निकली मतदान प्रक्रिया में तेजी आ गई. सुबह 11 बजे तक 16.46 प्रतिशत, 12 बजे तक 32.44 प्रतिशत, शाम 3 बजे तक कुल मतदान. 54.79 प्रतिशत हुआ.

इस दौरान 90 वर्षीय मतदाता तेज कौर पीलीबंगा की हांसलिया ग्राम पंचायत में बूथ नंबर 56 पर मतदान के लिए पहुंचीं. इसी तरह अन्य बूथों पर भी कई उम्रदराज मतदाताओं ने अपने परिजनों की मदद से मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया.

पढे़ं-Exclusive : मेधा पाटकर का मोदी सरकार पर हमला, कहा- किसानों को लेकर केंद्र सरकार की नीति दमनकारी

पंचायत और जिला परिषद चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता पूर्ण तरीके से करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आईएएस अधिकारी ताराचंद मीणा प्रथम और द्वितीय चरण चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर जयपुर से भेजा है. गौरतलब है कि पंचायत और जिला परिषद के प्रथम चरण चुनावों के बाद अब द्वितीय चरण के चुनाव 27 नवंबर को रावतसर और पीलीबंगा क्षेत्र में चल रहे हैं. रावतसर पंचायत समिति में 15 जोन में कुल 161 पोलिंग बूथ पर 1,24,625 मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर सकेंगे. इसी प्रकार पीलीबंगा पंचायत समिति में 19 जोन में कुल 214 पोलिंग बूथ पर 1,53,228 मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर सकेंगे.

वहीं जिला कलेक्टर, एसपी राशि डोगरा और चुनाव पर्यवेक्षक ताराचंद मीणा ने मतदान स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं DM जाकिर हुसैन ने बताया कि पीलीबंगा और रावतसर में चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही है. कोरोना गाइडलाइंस का खास ध्यान रखा जा रहा है.

प्रथम चरण के चुनाव भादरा और नोहर पंचायतों में हुए. वहीं दूसरे चरण के रावतसर और पीलीबंगा क्षेत्र में हो रहा है. वहीं तीसरे चरण के चुनाव संगरिया और टिब्बी पंचायतों में होने निश्चित हुए हैं. चौथे चरण के चुनाव हनुमानगढ़ पंचायतों में होंगे. इसी तरह कुल चार चरणों मे चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी.

पढे़ं-कोरोना संक्रमित मंत्री सुखराम बिश्नोई के स्वास्थ्य में सुधार नहीं, RUHS में किया भर्ती

संगरिया पंचायत समिति के लिए 136 सक्रिय दल, 14 रिर्जव दल, 14 अतिरिक्त रिर्जव दल गठित किए गए हैं. टिब्बी पंचायत समिति के लिए 177 सक्रिय दल, 18 रिर्जव दल, 18 अतिरिक्त रिर्जव दल गठित किए गए. हनुमानगढ़ पंचायत समिति के लिए 230 सक्रिय दल, 23 रिर्जव दल , 23 अतिरिक्त रिर्जव दल, कुल 276 दल गठित किए गए. सभी ईवीएम को सील करके कड़े सुरक्षा पहरे में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. ये स्ट्रांग रूम 8 दिसंबर को मतगणना के दिन खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details