हनुमानगढ़. पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया जिले की रावतसर और पीलीबंगा तहसील में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. हालांकि सर्दी की वजह से मतदाता सुबह घरों से नहीं निकले, लेकिन जैसे ही धूप निकली मतदान प्रक्रिया में तेजी आ गई. सुबह 11 बजे तक 16.46 प्रतिशत, 12 बजे तक 32.44 प्रतिशत, शाम 3 बजे तक कुल मतदान. 54.79 प्रतिशत हुआ.
इस दौरान 90 वर्षीय मतदाता तेज कौर पीलीबंगा की हांसलिया ग्राम पंचायत में बूथ नंबर 56 पर मतदान के लिए पहुंचीं. इसी तरह अन्य बूथों पर भी कई उम्रदराज मतदाताओं ने अपने परिजनों की मदद से मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया.
पढे़ं-Exclusive : मेधा पाटकर का मोदी सरकार पर हमला, कहा- किसानों को लेकर केंद्र सरकार की नीति दमनकारी
पंचायत और जिला परिषद चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता पूर्ण तरीके से करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आईएएस अधिकारी ताराचंद मीणा प्रथम और द्वितीय चरण चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर जयपुर से भेजा है. गौरतलब है कि पंचायत और जिला परिषद के प्रथम चरण चुनावों के बाद अब द्वितीय चरण के चुनाव 27 नवंबर को रावतसर और पीलीबंगा क्षेत्र में चल रहे हैं. रावतसर पंचायत समिति में 15 जोन में कुल 161 पोलिंग बूथ पर 1,24,625 मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर सकेंगे. इसी प्रकार पीलीबंगा पंचायत समिति में 19 जोन में कुल 214 पोलिंग बूथ पर 1,53,228 मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर सकेंगे.