राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : नकाबपोश बदमाशों ने मरुधरा ग्रामीण बैंक से लूटे 1.65 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात - सीसीटीवी फुटेज

हनुमानगढ़ के प्रताप नगर गांव में तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर मरुधरा ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश बैंक से 1.65 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बैंक में लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में कैद लूटी की वारदात

By

Published : Jul 25, 2019, 6:19 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के संगरिया तहसील के प्रताप नगर गांव में मरुधरा ग्रामीण बैंक में गुरुवार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया और करीब 1लाख 65 हजार रुपए लूटकर ले गए. डकैती की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई. लेकिन लुटेरों को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस की टीमें बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई है.

जानकारी के अनुसार प्रतापनगर स्थित मरुधरा ग्रामीण बैंक में तीन नकाबपोश बदमाश आए और पिस्तौल की नोक पर बैंक कर्मचारियों को डरा धमकाकर 1 लाख 65 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. तीनों बदमाश बिना नम्बर की गाड़ी में सवार होकर आए थे. बैंक लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.

नकाबपोश बदमाशों ने मरुधरा ग्रामीण बैंक से लूटे 1.65 लाख रुपए

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के सभी थानों को भी मामले की सूचना दी गई है. वहीं मौके पर भी पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य गोपनीय जानकारियां जुटा रही है. हालांकि अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. लेकिन जल्दी ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details